मैले कपड़े – Maile kapade story in hindi
एक दिन की बात है। एक महात्मा जी अपने एक अनुयायी के साथ प्रातः काल सैर कर रहे थे कि अचानक ही एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें भला-बुरा कहने लगा। उसने पहले महात्मा के लिए बहुत से अपशब्द कहे, पर बावजूद इसके महात्मा मुस्कुराते हुए चलते रहे। महात्मा को ऐसा करता देख वह व्यक्ति और भी क्रोधित हो गया और उनके पूर्वजों तक को अपमानित करने लगा। पर इसके बावजूद महात्मा मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे। महात्मा पर अपनी बातों का कोई असर ना होते हुए देख अंततः वह व्यक्ति निराश हो गया और उनके रास्ते से हट गया।
उस व्यक्ति के जाते ही अनुयायी ने आश्चर्य से पूछा, “महात्मा जी आपने भला उस दुष्ट व्यक्ति की बातों का जवाब क्यों नहीं दिया और तो और आप मुस्कुराते रहे, क्या आपको उसकी बातों से कोई कष्ट नहीं पहुंचा?”
महात्मा जी कुछ नहीं बोले और उसे अपने पीछे आने का इशारा किया। कुछ देर चलने के बाद वे उनके कक्ष तक पहुँच गए। महात्मा जी बोले, “तुम यहीं रुको मैं अंदर से अभी आया।” महात्मा जी कुछ देर बाद एक मैले कपड़े को लेकर बाहर आये और उसे अनुयायी को थमाते हुए बोले, “लो अपने कपड़े उतारकर इन्हें धारण कर लो।”
कपड़ों से अजीब सी दुर्गन्ध आ रही थी और अनुयायी ने उन्हें हाथ में लेते ही दूर फेंक दिया। महात्मा जी बोले, “क्या हुआ तुम इन मैले कपड़ों को नहीं ग्रहण कर सकते ना? ठीक इसी तरह मैं भी उस दुष्ट व्यक्ति द्वारा फेंके हुए अपशब्दों को नहीं ग्रहण कर सकता था।
शिक्षा – मित्रों, हमें भी इस कहानी से यह सीख लेनी चाहिए कि बिना किसी मतलब के किसी के द्वारा भला-बुरा कहने पर यदि हम स्वयं क्रोधित हो जाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि हम अपने साफ़-सुथरे वस्त्रों की जगह उसके फेंके फटे-पुराने मैले कपड़ों को धारण कर रहे हैं। जब तक हम अपनी खुशियों के लिए दूसरों पर निर्भर रहेंगे, तब तक हम स्थाई रूप से खुश नहीं रह सकते।