असाइनमेंट(Assignment submission December 2024) कब तक जमा कर सकते हैं?-
यदि आपने अपने सभी असाइनमेंट बना लिए हैं तो इसे आप 30 नवंबर 2024 तक अपने स्टडी सेंटर पर जाकर जमा कर सकते हैं, क्योंकि असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट 30 नवंबर है।
अगर आपको यह पता नहीं चल पाया है कि असाइनमेंट कैसे बनाएं तो दिए हुए लिंक पर जाकर अपना प्रोग्राम(बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा आदि) चुनें और कोर्स चुनें जिसमें आपने एडमिशन लिया है और संबंधित विषय की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके उसमें लिए प्रश्नों का उत्तर अपनी असाइनमेंट फाइल में लिखें। https://webservices.ignou.ac.in/assignments/
दिसंबर 2024 सत्रांत परीक्षा(TEE Dec 2024 exam form) के लिए फॉर्म –
सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 नवंबर 2024 है, उसके बाद फाइन लगेगा। इस लिंक पर जाकर आप फॉर्म भर सकते हैं –https://exam.ignou.ac.in/
दिसंबर 2024 सत्रांत परीक्षा(TEE Dec 2024 datesheet) की डेटशीट –
सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 की डेटशीट आ चुकी है। 1 दिसंबर 2024 से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। आप इस लिंक पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं –